बलबीर ने रेहड़ी-पटरी वालों को आत्मनिर्भर भारत की शपथ दिलाई
जम्मू, 17 दिसंबर (हि.स.)।
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता और पूर्व उपाध्यक्ष बलबीर राम रतन ने पार्टी के मीडिया सह-संयोजक संजय बख्शी के साथ स्थानीय सड़क विक्रेताओं और फेरीवालों को आत्मनिर्भर भारत की शपथ दिलाई। इस पहल का उद्देश्य दैनिक लघु व्यवसाय करने वाले छोटे व्यापारियों को स्वदेशी और स्थानीय उत्पादों के महत्व के बारे में जागरूक करना और उन्हें देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में सक्रिय भागीदार के रूप में शामिल करना था।
इस अवसर पर बलबीर राम रतन ने कहा कि रेहड़ी-पटरी वाले हमारे समाज की आर्थिक मजबूती का अहम हिस्सा हैं। वे न केवल आम लोगों की दैनिक जरूरतों को पूरा करते हैं बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार पैदा करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि छोटे दुकानदार और रेहड़ी-पटरी वाले देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और इन्हें सशक्त किए बिना आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार नहीं किया जा सकता है।
उन्होंने रेहड़ी-पटरी वालों से आग्रह किया कि वे अपनी मेहनत से कमाए गए पैसे का उपयोग भारत में बनी वस्तुओं को खरीदने में करें विशेषकर स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों द्वारा उत्पादित वस्तुओं को खरीदने में। उन्होंने कहा कि इससे न केवल स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा बल्कि राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की मजबूती भी सुनिश्चित होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता