जिला पुलिस रामबन द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन
रामबन, 17 दिसंबर (हि.स.)। एफबी स्पोर्ट्स बनिहाल फाइनल में चैंपियन बना जिला पुलिस रामबन द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट आज जिला पुलिस लाइन्स (डीपीएल) रामबन में एक रोमांचक फाइनल मैच के साथ संपन्न हुआ। टीम एफबी स्पोर्ट्स बनिहाल एक उत्साही और सराहनीय प्रदर्शन के बाद टूर्नामेंट की चैंपियन बनकर उभरी।
फाइनल मैच में एसएसपी ट्रैफिक एनएचडब्ल्यू उपस्थित थे। मुख्य अतिथि जेकेपीएस के आदिल हामिद थे। इस कार्यक्रम में एसएसपी रामबन, अरुण गुप्ता, जेकेपीएस, डीएसपी (ऑप्स) रामबन सुश्री मनीषा कुमारी, खाता अधिकारी अंकित कुमार और जिला पुलिस रामबन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी/कर्मचारी भी उपस्थित थे।। टूर्नामेंट का आयोजन एसएसपी रामबन की समग्र देखरेख में किया गया था।
अरुण गुप्ता जेकेपीएस और मुजीब उर रहमान एडिशनल एसपी आरबीएन, डीएसपी कुलदीप कुमार (डीएआर रामबन) द्वारा आरआई डीपीएल इंस्पेक्टर संजय मन्हास के साथ समन्वयित किया गया। जिला युवा सेवा और खेल (डीवाईएसएस) विभाग के कर्मचारियों ने टूर्नामेंट के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने में आवश्यक सहायता प्रदान की।
दोनों फाइनलिस्ट टीमों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और अनुकरणीय खेल कौशल की सराहना करते हुए ट्रॉफी, नकद पुरस्कार और जलपान से सम्मानित किया गया। सभा को संबोधित करते हुए गणमान्य व्यक्तियों ने आकारिन में खेल के महत्व पर प्रकाश डाला।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता