चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की
जम्मू , 23 जून (हि.स.)। कारगिल विजय दिवस की थीम पर सरकारी मिडिल स्कूल, पीर टोपा में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की। 6 से 15 वर्ष की आयु के छात्रों के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में शांति बनाए रखने में भारतीय सेना की प्रतिबद्धता और वीरता को दर्शाया गया तथा क्षेत्र की युवा पीढ़ी में राष्ट्रवाद की भावना का संचार किया गया।
प्रतियोगिता में कुल पच्चीस छात्रों ने भाग लिया, जिसने उन्हें उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने तथा अपनी रचनात्मक सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम ने छात्रों को अलग तरह से सोचने, अपनी रचनात्मक क्षमता का पता लगाने तथा अपनी कला के माध्यम से अद्वितीय विचारों और अवधारणाओं को प्रस्तुत करने के लिए एक मंच प्रदान किया।
इस पहल की स्थानीय समुदाय द्वारा अत्यधिक सराहना की गई, जिन्होंने नागरिक प्रशासन तक सीमित पहुंच वाले दूरदराज के क्षेत्रों में छात्रों तक पहुंचने के लिए सेना के प्रयास को मान्यता दी। भारतीय सेना के इस प्रयास से सैनिकों और स्थानीय लोगों के बीच विश्वास के बंधन को मजबूत करने में एक लंबा रास्ता तय करने की उम्मीद है।
चित्रकला प्रतियोगिता में न केवल भारतीय सेना की बहादुरी और समर्पण का जश्न मनाया गया, बल्कि बच्चों को अपनी कलात्मक कौशल विकसित करने और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने के लिए भी प्रेरित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान