उपायुक्त पुंछ विकास कुंडल ने सरकारी फल पौधे नर्सरी अजोटे का दौरा किया
पुंछ 16 अक्टूबर (हि.स.)। उपायुक्त पुंछ विकास कुंडल ने बुधवार को विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के तहत किए गए बागवानी कार्यों की समीक्षा करने के लिए सरकारी फल पौधे नर्सरी अजोटे का दौरा किया। सीएचओ संजीव कुमार ने उपायुक्त का स्वागत किया और उन्हें जिले में चल रही बागवानी पहलों के बारे में जानकारी दी। उपायुक्त ने जीएफपीएन अजोटे में स्थापित पेकन नट मदर ब्लॉक, एप्पल अल्ट्रा हाई डेंसिटी मदर ब्लॉक 5 कनाल, सोलर पैनल 20000 लीटर जियो टैंक जैसी खेती संरचनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने विभाग के प्रयासों की सराहना की और मुख्य बागवानी अधिकारी को जिले में पेकन नट गांवों को बढ़ावा देने का निर्देश दिया। जीएफपीएन अजोटे के प्रभारी बागवानी विकास अधिकारी पुंछ राकेश कुमार भी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी