युवा राजपूत सभा ने शस्त्र पूजा का आयोजन किया
जम्मू, 24 अक्टूबर (हि.स.)। विजय दशमी और दशहरे के पवित्र त्योहार पर युवा राजपूत सभा (वाईआरएस) ने पारंपरिक तरीके से राम मंदिर बनतालाब में शस्त्र पूजा का आयोजन किया। पूजा की शुरुआत सुबह हवन के साथ की गई और उसके बाद टीम वाईआरएस ने भगवान राम का आशीर्वाद लिया और प्रार्थना के साथ शस्त्र पूजा पूरी की।
इस अवसर पर वाईआरएस अध्यक्ष विक्रम सिंह विक्की ने अपनी टीम के सदस्यों के साथ प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि दशहरा और विजय दशमी जीत का प्रतीक है जो दर्शाता है कि सत्य की हमेशा जीत होती है। हमारी पीढ़ी को अपने धर्म को याद रखना होगा जो हमें सिखाता है कि हम सभी को सच्चाई और अपने अधिकारों के लिए खड़ा होना होगा।
पूर्व राष्ट्रपति सुरिंदर सिंह गिल्ली ने लोगों से अपील की कि वे हमारे धार्मिक त्योहारों का वर्णन करने और उन्हें मनाने के लिए सामने आएं ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी हमारी संस्कृति और धर्मों के बारे में जान सके।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान