युद्धवीर सेठी ने लकेतर और सांझी इलाकों का दौरा किया
Sep 21, 2024, 16:57 IST
जम्मू, 21 सितंबर (हि.स.)। जम्मू ईस्ट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार युद्धवीर सेठी ने शनिवार काे लकेतर और सांझी इलाकों का दौरा किया । इस दौरान सेठी ने कहा कि वह जाति धर्म से ऊपर उठकर लोगों के विकास के लिए काम करेंगे। क्षेत्र में अभी भले ही सड़के बदहाल है लेकिन अगर लोग उनका समर्थन करते हैं तो वह ऐसा कोई घर नहीं रहने देंगे जहां तक सड़क बिजली और पानी न पहुंचे ।
उन्होंने लोगों से कल 2.30 बजे परेड जम्मू में होने वाली भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की रैली में आने का न्योता भी दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता