एंबुलेंस में हेरोइन तस्करी करने वाला युवक गिरफ्तार

 

कठुआ 28 नवंबर (हि.स.)। जहां एक तरफ आए दिन कठुआ पुलिस नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करती नजर आ रही है वहीं दूसरी तरफ नशा तस्कर भी तस्करी के लिए नए-नए हाथकंडे अपना रहे हैं।

आम जनमानस के जीवन को बचाने के लिए जहां एम्बुलेंस का इस्तेमाल किया जाता है अब इस एंबुलेंस को नशा तस्करी में भी इस्तेमाल किया जा रहा है। ताजा मामला कठुआ के लखनपुर थाना क्षेत्र का है जहां पर एक एंबुलेंस चालक को एंबुलेंस में हेरोइन की तस्करी करते पकड़ा गया। एंबुलेंस चालक अपने एंबुलेंस में हेरोइन की खेत लेकर जा रहा था कि पुलिस द्वारा लगाए गए नाके पर उसे जांच के लिए रोका गया। वहीं तलाशी के दौरान उसके अवैध कब्जे से हेरोइन बरामद की गई। जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एंबुलेंस के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया। वहीं लखनपुर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया