डोगरा संस्कृति के प्रचार-प्रसार में युवा अपना योगदान दें: प्रो. मोहत्रा
जम्मू, 16 जुलाई (हि.स.)। मंगलवार को डोगरा युवाओं की एक टीम द्वारा जम्मू के बनतालाब में कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह में बड़ी संख्या में युवाओं को डोगरा पगड़ी भेंट की गई। प्रो. (डॉ.) कुलभूषण मोहत्रा इस समारोह में मुख्य अतिथि और दिल बहादुर सिंह विशिष्ट अतिथि थे। मोहत्रा ने कहा कि परमेश्वरी केयर एंड क्योर चैरिटेबल ट्रस्ट ने कुछ महीने पहले डोगरा संस्कृति को बढ़ावा देने का मिशन शुरू किया था और पिछले कुछ महीनों के दौरान जम्मू के विभिन्न हिस्सों में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों में लोगों की प्रतिक्रिया बहुत उत्साहजनक रही है जिससे हमें काम करने के लिए प्रोत्साहन और शक्ति मिली है।
प्रो. मोहत्रा ने कहा कि चल रहे कार्यक्रमों के दौरान स्थानीय लोगों को डोगरा पगड़ी भेंट की जाती है और उनसे अपने दैनिक जीवन में डोगरा पोशाक और डोगरा भोजन अपनाने का अनुरोध किया जाता है। उनसे दूसरों को भी डोगरा संस्कृति का पालन करने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा जाता है। उन्होंने कहा कि जो समाज अपनी संस्कृति को संरक्षित करने में विफल रहता है वह प्रगति नहीं कर सकता। उन्होंने आगे कहा कि युवा समृद्ध डोगरा संस्कृति के बारे में लोगों को शिक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं और इसके प्रचार और संरक्षण में योगदान देने के लिए आगे आना चाहिए। इस मौके पर दिल बहादुर सिंह ने कहा कि डोगरा के रूप में पैदा होना एक गौरव की बात है और हममें से प्रत्येक को डोगरा संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए काम करने का संकल्प लेना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह