बेमिना, दरबल के युवाओं ने स्वैच्छिक वृक्षारोपण अभियान चलाया

 

जम्मू,, 23 मार्च (हि.स.)। बेमिना और दरबल के युवाओं ने कब्रिस्तानों और सार्वजनिक पार्कों में स्वैच्छिक वृक्षारोपण अभियान चलाकर पर्यावरण संरक्षण और सौंदर्यीकरण की अनूठी पहल की है।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वस्थ पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना है।

एक युवा, जिसने कई सेब के पेड़ लगाए, ने कहा कि यह पहल जलवायु परिवर्तन से लड़ने, वायु गुणवत्ता सुधारने और जैव विविधता को बढ़ावा देने पर केंद्रित है।

यह अभियान वनीकरण, मिट्टी के कटाव और वैश्विक तापमान वृद्धि जैसी समस्याओं के समाधान के लिए चलाया गया है, जिससे इकोसिस्टम को स्थिर करने और पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने में मदद मिलेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता