जीडीसी मढ़हीन में योग-सत्र आयोजित
कठुआ, 21 सितंबर (हि.स.)। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज मढ़हीन की प्राचार्य प्रोफेसर अनुपमा गुप्ता की देखरेख में कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा “सेवा ही स्वच्छता और स्वस्थ रहें“ विषय के तहत एक योग सत्र का आयोजन किया गया।
सेमेस्टर-1 की एनएसएस वालंटियर्स रश्मी शर्मा और रितिका ने शानदार तरीके से डेमो प्रदर्शित किया। दोनों ने स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित और समर्थन करते हुए कहा कि योग हमारे स्वास्थ्य और रोजमर्रा के काम के लिए फायदेमंद है जिससे तनाव और काम का दबाव कम होगा और हमें समाज को साफ-सुथरा बनाना चाहिए जिससे समाज में स्वस्थ वातावरण बनेगा। उन्होंने कहा कि योग अभ्यास से जनता के बीच सकारात्मक माहौल विकसित होगा जो स्वास्थ्य मानक में सुधार के लिए समाज का मार्ग भी प्रशस्त करेगा। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अरुण देव सिंह एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी और प्रोफेसर मनु सैनी ने किया। इस अवसर पर उपस्थित अन्य संकाय सदस्यों में प्रोफेसर अनूप शर्मा, डॉ. मुनीशा, डॉ. शालू शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया