पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन करके विश्व ओजोन दिवस मनाया
जम्मू, 18 सितंबर (हि.स.)। डोगरा डिग्री कॉलेज के इको वॉरियर क्लब ने इस वर्ष की थीम यानी जीवन के लिए ओजोन: वैश्विक सहयोग के 35 वर्ष पर केंद्रित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन करके विश्व ओजोन दिवस मनाया। विश्व ओजोन दिवस 2024 की थीम, जीवन के लिए ओजोन: वैश्विक सहयोग के 35 वर्ष, सभी जीवित जीवों के अस्तित्व के लिए ओजोन परत की रक्षा के दीर्घकालिक महत्व पर प्रकाश डालती है। यह इस बात पर जोर देता है कि ओजोन संरक्षण केवल तत्काल पर्यावरणीय चिंताओं को दूर करने के बारे में नहीं है बल्कि भविष्य की पीढ़ियों की भलाई सुनिश्चित करने के बारे में भी है।
यहां कहा गया कि विश्व ओजोन दिवस पर जागरूकता बढ़ाकर और कार्रवाई करके हम ओजोन परत की रक्षा करना जारी रख सकते हैं और सभी के लिए एक स्वस्थ, अधिक टिकाऊ भविष्य सुनिश्चित कर सकते हैं। निर्णय लेने वाले पैनल में असिस्टेंट प्रोफेसर रविंदर कुमार राव, लेक्चरर अदिति खजूरिया और लेक्चरर अमरप्रीत कौर ने रचनात्मकता और प्रस्तुति, विषय से प्रासंगिकता, मौलिकता और कलात्मक रचना जैसे मानदंडों के आधार पर प्रस्तुतियों का मूल्यांकन किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार शगुन भगत (बीए सेमेस्टर प्रथम), द्वितीय पुरस्कार अयाति महाजन (बीकॉम सेमेस्टर प्रथम) और तीसरा पुरस्कार विशाल वर्मा (बीबीए सेमेस्टर 5) ने जीता। अन्य प्रतिभागियों को भागीदारी का प्रमाण पत्र दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा