राजौरी में महिला प्लास्टिक की बोरी में बंधी मिली; पुलिस ने जांच शुरू की

 


राजौरी, 19 जनवरी (हि.स.)। राजौरी जिले में एक 45 वर्षीय महिला प्लास्टिक की बोरी में रस्सी से बंधी हुई मिली।

पुलिस ने बताया कि महिला अजीम अख्तर को रविवार देर रात रस्सी से निकालकर गंभीर हालत में जीएमसी अस्पताल ले जाया गया। जिले के तांडवाल इलाके में एक सुनसान जगह पर कुछ स्थानीय लोगों ने बोरी देखी। पुलिस अख्तर के स्वस्थ होने और बयान देने का इंतजार कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता