जम्मू संभाग के ग्रीष्मकालीन क्षेत्रों में शीतकालीन छुट्टियां 14 जनवरी तक बढ़ाई गईं

 


जम्मू, 11 जनवरी(हि.स.)। जम्मू संभाग के ग्रीष्मकालीन क्षेत्रों में शीतकालीन छुट्टियां 14 जनवरी, 2026 तक बढ़ा दी गई हैं।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शिक्षा मंत्री के निर्देश पर छुट्टियां 14 जनवरी तक बढ़ा दी गयी हैं।

अधिकारी ने कहा कि मौजूदा मौसम की स्थिति और अन्य संबंधित विचारों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया।

संस्थानों को फिर से खोलने के संबंध में आगे के निर्देश यदि कोई हों अलग से जारी किए जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता