जम्मू में विवाह की तैयारियाँ तेज, वर्ष 2026 में बनेंगे कई शुभ मुहूर्त
जम्मू, 01 जनवरी (हि.स.)। जम्मू सनातन धर्म में विवाह को केवल सामाजिक परंपरा नहीं बल्कि एक पवित्र संस्कार माना गया है और शुभ मुहूर्त में संपन्न विवाह को सुखी वैवाहिक जीवन का आधार बताया जाता है। इसी कड़ी में जम्मू सहित आसपास के क्षेत्रों में वर्ष 2026 के विवाह के शुभ मुहूर्तों को लेकर लोगों में खास उत्सुकता देखी जा रही है। श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं स्टेट अवॉर्डी ज्योतिषाचार्य महंत रोहित शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2026 विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए अनुकूल रहने वाला है और इस वर्ष पर्याप्त संख्या में शुभ विवाह मुहूर्त उपलब्ध होंगे।
महंत रोहित शास्त्री के अनुसार ग्रह-नक्षत्रों की अनुकूल स्थिति, विशेष रूप से देवगुरु बृहस्पति, शुक्र और चंद्रमा की सकारात्मक दशा के कारण वर्ष 2026 में विवाह के लिए कई श्रेष्ठ योग बन रहे हैं। हालांकि पंचांग के अनुसार जनवरी माह में खरमास और शुक्र तारे के अस्त रहने के कारण विवाह सहित सभी मांगलिक कार्य वर्जित रहेंगे। उन्होंने बताया कि 1 फरवरी 2026 को शुक्र तारे के उदय के बाद ही शुभ कार्यों की शुरुआत होगी।
उन्होंने कहा कि फरवरी से जुलाई तक तथा अगस्त, सितंबर, नवंबर और दिसंबर में कई तिथियों पर विवाह के शुभ मुहूर्त बन रहे हैं, जिनका लाभ जम्मू-कश्मीर सहित उत्तर भारत के लोग उठा सकेंगे। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि 17 मई से 15 जून तक पुरुषोत्तम मलमास रहेगा, जबकि जुलाई और अक्टूबर में कुछ अवधि के लिए गुरु और शुक्र के अस्त रहने से विवाह मुहूर्त बाधित रहेंगे, इसके बावजूद वर्ष के शेष समय में पर्याप्त शुभ तिथियां उपलब्ध हैं।
महंत रोहित शास्त्री ने स्पष्ट किया कि विवाह के लिए केवल तिथि नहीं बल्कि वार, नक्षत्र, योग और लग्न का भी विशेष महत्व होता है। इसलिए किसी भी तिथि का चयन करते समय वर-वधू की कुंडली मिलान और व्यक्तिगत ग्रह-दशा का विचार करना आवश्यक है। इससे वैवाहिक जीवन में सुख, समृद्धि और स्थिरता बनी रहती है। अंत में उन्होंने जम्मू के अभिभावकों और विवाह योग्य युवक-युवतियों से अपील की कि वे वर्ष 2026 के शुभ मुहूर्तों की जानकारी समय रहते प्राप्त कर विधि-विधान से विवाह संस्कार संपन्न करें। उन्होंने कहा कि श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट सनातन परंपराओं और वैदिक ज्ञान के संरक्षण व प्रसार के लिए निरंतर कार्य करता रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा