राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

 




जम्मू, 2 अक्टूबर (हि.स.)। पूरे देश में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस मनाया जा रहा है ताकि रक्तदान के जीवन रक्षक महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाई जा सके। भारतीय सेना की 75 वर्ष की सेवा के उपलक्ष्य में 'डोडा टेरियर्स' ने जीएमसी डोडा के सहयोग से जीएमसी डोडा में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में भारतीय सेना के जवानों के साथ-साथ डोडा जिले के बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान करके भाग लिया। यह पहल नागरिकों तक पहुँचने और राष्ट्र निर्माण गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राष्ट्रव्यापी कार्यक्रमों की श्रृंखला का हिस्सा थी।

इस शिविर के माध्यम से सेना और प्रतिभागियों दोनों ने नागरिकों को आगे आने और रक्तदान के महान कार्य में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया, जिससे सामुदायिक सेवा और राष्ट्रीय एकता की भावना को बल मिल सके।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा