विनय गुप्ता ने एसआईआर प्रक्रिया को संवैधानिक बताया, मतदाता सूची को शुद्ध करने के लिए सार्वजनिक भागीदारी का आग्रह किया

 

जम्मू, 19 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जिला जम्मू अखनूर ने आज अपने जिला कार्यालय में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया। इस आयोजन का उद्देश्य पार्टी कार्यकर्ताओं, बूथ-स्तरीय एजेंटों और आम जनता को मतदाता सूचियों की शुद्धता और सटीकता बनाए रखने में इस चुनावी अभ्यास के महत्व के बारे में शिक्षित करना था।

कार्यशाला में प्रमुख भाजपा नेता उपस्थित थे जिनमें जिला प्रभारी विनय गुप्ता, जम्मू-कश्मीर प्रवक्ता अंकित गुप्ता और जम्मू-रियासी संसदीय क्षेत्र के विस्तारक इंद्रजीत खजूरिया शामिल थे। इसका आयोजन भाजपा जिला अध्यक्ष अखनूर, कुलदीप राज शर्मा द्वारा सावधानीपूर्वक किया गया जिन्होंने स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए पार्टी की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।

अपने संबोधन में विनय गुप्ता ने एसआईआर प्रक्रिया का पुरजोर बचाव करते हुए कहा कि यह न तो नई है और न ही असंवैधानिक है। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि 1952 के बाद से कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाली सरकारों सहित विभिन्न सरकारों के तहत इसी तरह के गहन संशोधन बार-बार किए गए हैं।

गुप्ता ने चल रहे एसआईआर के बारे में फैलाई जा रही किसी भी गलत सूचना का विरोध करते हुए कहा कि यह अभ्यास दशकों से हमारी चुनावी प्रणाली का हिस्सा रहा है, जो जवाहरलाल नेहरू से लेकर डॉ. मनमोहन सिंह तक के प्रधानमंत्रियों के कार्यकाल के दौरान किया गया था।

गुप्ता ने बताया कि एसआईआर का प्राथमिक उद्देश्य मतदाता सूची में अवैध प्रविष्टियों का पता लगाना, हटाना और रोकना है जिससे मतदाता सुचि 'शुद्धिकरण' - मतदाता सूचियों का शुद्धिकरण प्राप्त किया जा सके। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि बांग्लादेशी, बर्मी और रोहिंग्या घुसपैठियों को भारत में वोट देने का कोई अधिकार नहीं है। हमारे प्रधान मंत्री और मुख्यमंत्रियों को केवल वास्तविक भारतीय नागरिकों द्वारा चुना जाना चाहिए घुसपैठियों द्वारा नहीं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता