अवैध खनन में लिप्त वाहनों को जब्त कर लगाया भारी जुर्माना

 


कठुआ, 19 सितंबर (हि.स.)। अवैध खनन के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए खनन विभाग कठुआ ने अवैध खनन में लिप्त वाहनों को जब्त कर भारी जुर्माना लगाया है।

जानकारी के अनुसार डीएमओ कठुआ नवीन कुमार ने खनन विभाग कठुआ के अधिकारी के साथ गंडयाल क्षेत्र में नाका लगाया और बिना ई-चालान के लघु खनिजों का परिवहन करते पाए गए एक टिपर को जब्त कर लिया। टिप्पर को पुलिस चौकी गंडयाल को सौंप दिया गया है।

इसके अलावा बीते कल डीएमओ कठुआ द्वारा की गई रात की छापेमारी के दौरान एक जेसीबी मशान को उज्ज नदी में लघु खनिजों की अवैध निकासी में लिप्त पाए जाने पर उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया। और खुदाई करने वाले पर भारी जुर्माना लगाया गया है। गौरतलब हो कि कार्रवाई निदेशक भूविज्ञान एवं खनन विभाग जेएंडके पुनीत शर्मा जेकेएएस द्वारा जिले में खनन से संबंधित सभी गतिविधियों पर सख्ती से निगरानी रखने के लिए जारी निर्देशों के अनुरूप है ताकि खनिजों की चोरी को रोका जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया