वीर बाल दिवस साहिबजादे के बलिदान का सम्मान करने के लिए: रैना

 


जम्मू, 26 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), जम्मू-कश्मीर के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए और पूरे जम्मू-कश्मीर में विभिन्न संगठनों द्वारा 'वीर बाल दिवस' पर आयोजित अन्य कार्यक्रमों में भी भाग लिया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए जम्मू-कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा कि 'वीर बाल दिवस' हमें याद दिलाता है कि कैसे श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के गुणी और बहादुर 'साहिबजादे' को सरहिंद की दीवारों में जिंदा चुनवा दिया गया था। उनकी वीरता और सदाचार को पूरे भारत में वीर बल दिवस के रूप में मनाया जाता है।

उन्होंने कहा कि सिख गुरुओं और उनके परिवारों द्वारा किए गए बलिदान पूरी दुनिया में अद्वितीय हैं और उन्होंने मुगल सम्राट और उसकी सेना के खिलाफ लड़ने वाले चार बेटों बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह, बाबा जय सिंह और बाबा कुलवंत सिंह को सलाम किया। रैना ने कहा कि पाठ्यपुस्तकों में उनकी कहानियाँ युवा पीढ़ी को प्रेरित करती हैं कि हमें अपने राष्ट्र और गुणों से कैसे प्यार करना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि इसमें काफी समय लगा लेकिन अब आज साहिबजादों के बलिदान को सम्मान और श्रद्धांजलि देने के लिए वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है और सभी को हमारे इतिहास और संस्कृति से अवगत कराया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान