जम्मू-कश्मीर के राजौरी में संदिग्ध गतिविधि देखने के बाद वीडीजी ने की फायरिंग

 

जम्मू, 31 दिसंबर(हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के कालाकोट इलाके के डाली गांव में संदिग्ध गतिविधि देखने के बाद एक ग्राम रक्षा गार्ड (वीडीजी) ने गोलीबारी की।

अधिकारियों के अनुसार वीडीजी ने कथित तौर पर एक अज्ञात व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधि को पकड़ने के बाद हवा में लगभग आधा दर्जन राउंड फायरिंग की। गोलियों की आवाज सुनकर सुरक्षा बलों की सहायता से पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन बाद के तलाशी अभियान के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं देखा गया।

इस बीच मंगलवार देर शाम सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास फूलपुर इलाके में एक संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया। ड्रोन ने सीमा पार से इस तरफ घुसपैठ की और लौटने से पहले कुछ देर तक मंडराता रहा। सुरक्षा बलों ने एहतियाती तौर पर इलाके की तलाशी ली, लेकिन जमीन पर कुछ नहीं मिला।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता