राजौरी के एक गांव में संदिग्ध गतिविधि देखने पर ग्राम रक्षा गार्ड ने गोलीबारी की
Aug 27, 2024, 11:48 IST
जम्मू, 27 अगस्त (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के एक गांव में संदिग्ध गतिविधि देखने पर ग्राम रक्षा गार्ड के एक समूह ने गोलीबारी की। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि गार्ड ने सोमवार देर रात राजौरी जिला मुख्यालय से आठ किलोमीटर दूर मीरा-नगरोटा गांव में एक राजनीतिक कार्यकर्ता के घर के पास दो अज्ञात व्यक्तियों को देखा।
घटना के बाद सुरक्षाबलों ने गांव की घेराबंदी की और तलाशी ली लेकिन संदिग्ध व्यक्तियों का कोई सुराग नहीं मिला। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह आसपास के गांवों में भी तलाशी अभियान चलाया गया जोकि समाचार लिखे जाने तक जारी था।
हिन्दुस्थान समाचार/बलवान
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह