सांबा पुलिस ने मेगा यूनिटी रन का आयोजन किया, युवाओं ने लिया भाग
सांबा, 30 अक्टूबर (हि.स.)। पुलिस ने आज गुरहा सलाथिया में मेगा यूनिटी रन का आयोजन किया जिसमें हजारों युवाओं, विभिन्न स्कूलों के छात्रों, प्रमुख नागरिकों, पीआरआई, सामाजिक कार्यकर्ताओं, शिक्षकों, पुलिस अधिकारियों और अधिकारियों ने भाग लिया।
एसएसपी सांबा बेनाम तोष के साथ डीडीसी सदस्य सुदर्शन सिंह सलाथिया, अतिरिक्त एसपी सांबा सुरिंदर चौधरी, प्रिंसिपल गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल गुड़ा सलाथिया आरती गुप्ता, सरपंच जितेंद्र सिंह सलाथिया, डिप्टी एसपी गारू राम, एसडीपीओ विजयपुर रोहित कुमार, प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता वीर प्रताप सिंह सलाथिया, एसएचओ पुलिस स्टेशन विजयपुर संदीप चरक और चौकी अधिकारी सुपवाल दीपिका जलोत्रा ने तीन श्रेणियों के धावकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
एसएसपी सांबा बेनाम तोश ने लड़कियों की ओपन श्रेणी के तहत प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं क्रमश: सलोनी स्लाथिया, रक्षा शर्मा और निमानी स्लाथिया को नकद पुरस्कार देकर सम्मान दिया। इसके अलावा मनीषा सिंह, जूनियर युवा वर्ग के तहत सुधांशु स्लाथिया और वरुण शर्मा को , वरिष्ठ युवा वर्ग के तहत विशाल, निकेल स्लाथिया और हर्षदेव सिंह को पदक जबकि सोलह अन्य विजेताओं को भी नकद पुरस्कार और पदक देकर सम्मानित किया गया।
बेनाम तोश ने कहा कि एकता दौड़ के आयोजन का उद्देश्य छात्रों, युवाओं और आम जनता के बीच राष्ट्र के प्रति देशभक्ति, परोपकार और निस्वार्थ सेवा की भावना पैदा करना और उन्हें जागरूक बनाना है।पुलिस द्वारा गुरहा सलाथिया में मेगा यूनिटी रन का आयोजन अपनी तरह का पहला है, जो राष्ट्रीय हित में महान बलिदानों और योगदान के लिए जाना जाता है। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहकर ऐसे आयाेजनों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने को प्रेरित किया।
हिन्दुस्थान समाचार/अमनदीप/बलवान