सौहार्दपूर्ण बैठक में एकता को बढ़ावा दिया
Mar 13, 2024, 21:06 IST
जम्मू, 13 मार्च (हि.स.)। भारतीय सेना ने बुधवार को एक 'मैत्री बैठक' आयोजित की। उक्त बैठक ऊपरी मुर्रा और कुलाली गांवों के सरपंच, पंच, नंबरदार, चौकीदार और अन्य निवासियों के साथ आयोजित की गई थी। बैठक का उद्देश्य विभिन्न स्थानीय नेताओं और ग्रामीणों को भारतीय सेना के साथ एकता की भावना से जोड़ना था।
आवाम और सेना के बीच विश्वास पैदा करने और समन्वय को मजबूत करने के विभिन्न उपायों पर भी चर्चा की गई। इसके अलावा निवासियों को क्षेत्र में मौजूदा सुरक्षा स्थिति से अवगत कराया गया। उपस्थित लोगों को अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर चयन परीक्षण और भारतीय सेना द्वारा योजनाबद्ध सद्भावना के तहत विभिन्न भविष्य की परियोजनाओं के बारे में बताया गया ताकि अधिकतम आबादी को इससे लाभ मिल सके।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान