अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी की बैठक आयोजित

 


कठुआ, 15 जुलाई (हि.स.)। जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण कठुआ ने राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के अनुसार वर्ष 2024 के लिए अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी की बैठक आयोजित की।

राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण द्वारा इस अनुसूची के शुभारंभ का मुख्य उद्देश्य वर्ष 2024 के लिए यूटीआरसी बैठकों के लिए एक निश्चित त्रैमासिक कार्यक्रम स्थापित करके यूटीआरसी बैठकों की दक्षता और प्रभाव को बढ़ाना है।

बैठक की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष डीएलएसए कठुआ अशोक कुमार शवन ने अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी (यूटीआरसी) कठुआ के सदस्यों के साथ की। बैठक में समिति ने डीएलएसए कठुआ के सचिव द्वारा विचार के लिए चुने गए पात्र यूटीपी कैदियों के मामलों की समीक्षा की। समिति ने यूटीपी कैदियों के 12 मामलों पर विचार किया, जिनमें से 02 मामलों को रिहाई के लिए अनुशंसित किया गया है।

बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कठुआ, उपायुक्त कठुआ की ओर से अतिरिक्त डीसी कठुआ, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कठुआ की ओर से सीपीओ डीपीओ कठुआ और जिला जेल कठुआ के अधीक्षकों ने भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह