जम्मू के दो युवा रूसी सेना में भर्ती, संपर्क सितंबर 2025 से टूटा

 

जम्मू,, 24 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू के दो युवाओं को रूसी सेना में भर्ती किए जाने के बाद उनके परिवारों का उनसे सितंबर 2025 से कोई संपर्क नहीं हो पाया है। परिवारों ने बताया कि युवाओं के आगे की स्थिति और स्वास्थ्य के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इस मामले ने उनके घरों में चिंता और तनाव बढ़ा दिया है। परिवार अधिकारियों और संबंधित संस्थाओं से उनके हालात के बारे में जानकारी देने की मांग कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता