डोडा दुर्घटना में दो लोगों की मौत, एक घायल

 


जम्मू, 28 सितंबर हि.स.। शनिवार को डोडा जिले के गरसू इलाके में एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है और एक महिला घायल हो गई है।

अधिकारियों ने बताया कि एक ऑल्टो कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर जेके 17ए-4753 था, अनियंत्रित होकर चिनाब नदी में गिर गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि एक महिला घायल हुई है।

दोनों शवों को चिनाब नदी से निकाल लिया गया है जबकि घायल महिला को इलाज के लिए जीएमसी डोडा भेज दिया गया है।

मृतकों की पहचान इमरान हुसैन और सुम्मया बानो के रूप में हुई है, दोनों सरूर, द्राबशल्ला किश्तवाड़ के निवासी हैं और घायल महिला की पहचान इकरा बानो पुत्री इमरान हुसैन निवासी सरूर, द्राबशल्ला किश्तवाड़ के रूप में हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता