सड़क हादसों में दो लोगों की मौत

 


कठुआ, 05 अगस्त (हि.स.)। जम्मू पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार आरटीओ ऑफिस लखनपुर के समीप एक ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिसके चलते बाइक सवार हरीश कुमार पुत्र बलदेव राज निवासी हटली उम्र 24 वर्ष की मौत हो गई। हालांकि घायल अवस्था में इसे जीएमसी कठुआ पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने से मृत घोषित कर दिया।

वहीं एक अन्य हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग बरवाल मोड़ के समीप हुआ जहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हालांकि मृतक की पहचान नहीं हुई है। उसे शवग्रह में रखा गया है। वहीं पुलिस ने दोनों सड़क हादसों में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह