सड़क दुर्घटना में दो महिलाओं की मौत, तीन घायल
किश्तवाड़, 30 सितंबर (हि.स.)। किश्तवाड़-बंजवा रोड पर सोमवार शाम एक सड़क दुर्घटना में दो महिलाओं की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार किश्तवाड़-बंजवा रोड पर एक ऑल्टो वाहन के चालक के नियंत्रण से बाहर होने के बाद वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। मृतकों की पहचान मेहरुन निसा (25) और उसकी बहन बरेरा बानो (18) दोनों निवासी नाली बुंजवाह के रूप में हुई है।
घायलों में एक 29 वर्षीय पुरुष और 28 और 18 वर्ष की दो महिलाएं शामिल हैं जिन्हें इलाज के लिए ठाठरी अस्पताल ले जाया गया है। घायलों की पहचान के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है। अधिक जानकारी का इंतजार है क्योंकि अधिकारी दुर्घटना के आसपास की परिस्थितियों की जांच कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता