जेयू में जैव विविधता और जलवायु परिवर्तन पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन
जम्मू, 22 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित जैव विविधता और जलवायु परिवर्तन: चुनौतियां और समाधान पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन आज सुबह जम्मू विश्वविद्यालय जम्मू के ब्रिगेडियर राजिंदर सिंह सभागार में किया गया।
भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण (बीएसआई) के निदेशक डॉ. कणाद दास इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे जबकि समारोह की अध्यक्षता जम्मू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. उमेश राय ने की।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए जम्मू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. उमेश राय ने जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न स्थानीय और क्षेत्रीय चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए विविध वैज्ञानिक विषयों के एकीकरण की आवश्यकता पर बल दिया।
उन्होंने रेखांकित किया कि टिकाऊ और समुदाय-उन्मुख समाधान विकसित करने के लिए अंतःविषय दृष्टिकोण महत्वपूर्ण हैं। प्रोफेसर राय ने कहा कि जलवायु परिवर्तन से जैव विविधता का नुकसान होता है जबकि यह नुकसान प्रकृति की कार्बन को अवशोषित करने और जलवायु को विनियमित करने की क्षमता को कम करके जलवायु परिवर्तन को खराब करता है।
प्रकृति-आधारित समाधानों के माध्यम से पारिस्थितिक तंत्र की रक्षा और पुनर्स्थापित करना जलवायु प्रभावों के अनुकूल होने और आगे बढ़ती गर्मी को कम करने दोनों के लिए महत्वपूर्ण है। इस संदर्भ में मॉडल विकसित करने के लिए गणित और संबद्ध विषयों का उपयोग वर्तमान समय की आवश्यकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता