स्वतंत्रता दिवस से पहले कश्मीर में उत्सव का माहौल है, कई ‘तिरंगा’ रैलियां आयोजित

 


श्रीनगर, 14 अगस्त (हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस से पहले कश्मीर में उत्सव का माहौल है, कई ‘तिरंगा’ रैलियां आयोजित की जा रही हैं और प्रमुख इमारतों से तिरंगा गर्व से लहरा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि घाटी में रैलियां केंद्र के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत निकाली जा रही हैं।

बुधवार सुबह यहां प्रसिद्ध डल झील के किनारे सड़क पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा ऐसी ही एक रैली निकाली गई।

अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर सेक्टर सीआरपीएफ द्वारा आयोजित रैली एसकेआईसीसी से शुरू हुई और बुलेवार्ड रोड पर घाट नंबर 13 पर समाप्त हुई।

उन्होंने बताया कि 3 किलोमीटर की तिरंगा वॉकथॉन में श्रीनगर सेक्टर सीआरपीएफ की सभी बटालियनों की महिला कर्मियों सहित बल के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया और इसका नेतृत्व आईजी श्रीनगर सेक्टर सीआरपीएफ अजय कुमार यादव ने किया। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने शहर के बटमालू इलाके में तिरंगा बाइक रैली का भी आयोजन किया।

गांदरबल, बारामुल्ला, कुपवाड़ा और शोपियां जिलों में भी रैलियां आयोजित की गईं। अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के मट्टन इलाके में मार्तंड सूर्य मंदिर समेत प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थलों और स्मारकों को तिरंगे से रोशन किया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह को घटना-मुक्त बनाने के लिए कश्मीर घाटी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, यहां मुख्य समारोह के स्थल पर बहु-स्तरीय सुरक्षा जाल लगाया गया है, जिसकी अध्यक्षता जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता / बलवान सिंह