26/11 मुंबई हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी

 


जम्मू, 26 नवंबर (हि.स.)। मूवमेंट कल्कि और फ्रीडम फाइटर्स मेमोरियल एसोसिएशन ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले के शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए अंबफला चौक, जम्मू में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। यह आयोजन उस काले दिन की 16वीं बरसी पर हुआ जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया और 166 निर्दोष लोगों की जान ले ली। कार्यक्रम की शुरुआत शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करने से हुई। इसके बाद एक हवन का आयोजन किया गया जिसमें शहीदों की आत्मा की शांति और देश की सुरक्षा के लिए आहुति दी गई।

कार्यक्रम का नेतृत्व करनैल चंद, बोर्ड सदस्य मूवमेंट कल्कि और फ्रीडम फाइटर्स मेमोरियल एसोसिएशन (कार्यकारी अध्यक्ष) ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा 26/11 के शहीदों का बलिदान हमें यह याद दिलाता है कि राष्ट्रीय सुरक्षा और एकता कितनी महत्वपूर्ण है। हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इन शहीदों की कुर्बानियां कभी भुलाई न जाएं। वहीं प्रीतम शर्मा, सलाहकार बोर्ड सदस्य मूवमेंट कल्कि और फ्रीडम फाइटर्स मेमोरियल एसोसिएशन (सीनियर वाइस प्रेसिडेंट), ने कहा यह श्रद्धांजलि केवल शहीदों के प्रति सम्मान नहीं है बल्कि यह हमारा संकल्प है कि हम आतंकवाद के खिलाफ एकजुट रहेंगे। उनका साहस और बलिदान हमें एक मजबूत और सुरक्षित भारत के निर्माण के लिए प्रेरित करता है। कार्यक्रम का समापन मोमबत्तियां जलाकर और शांति एवं एकता बनाए रखने की शपथ के साथ हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा