26/11 आतंकी हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

 


जम्मू, 26 नवंबर (हि.स.) । शिवसेना(यूबीटी) जम्मू-कश्मीर इकाई ने रविवार को पार्टी मध्यवर्ती कार्यालय मे 26/11 मुंबई हमलें की 15वी बरसी पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पार्टी प्रदेश प्रमुख मनीश समेत तमाम उपस्थित पार्टी नेताओं ने दीए जला वीरतापूर्ण शौर्य का परिचय देते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुर सुरक्षा कर्मियों को याद किया। शहीदों के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त भी व्यक्त की।

साहनी ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर कहा कि इस दुखद घटना को याद कर आज भी शरीर और आत्मा कांप उठती है। 26 नवंबर 2008 को पाकिस्तान के इशारों पर लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादियों ने मुंबई में इस नापाक एवं कायराना हरकत को अंजाम दिया था। जिसमें 20 सुरक्षा कर्मियों, 26 विदेशी नागरिकों सहित करीब 174 लोग मारे गए और 300 से अधिक लोग घायल हुए थे। साहनी ने कहा कि हमें कड़े और सख्त कदम उठाते हुए आंतकवाद और इनके आकाओं को जहन्नुम पहुंचाना होगा। इस मौके पर मिनक्षी छिब्बर, विकास बख्शी, राजेश गुप्ता, राज सिंह, शिशपाल, मंगू राम आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान