कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी

 




जम्मू, 26 जुलाई (हि.स.)। उधमपुर की उपायुक्त सलोनी राय ने कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर उधमपुर के श्रद्धांजलि स्थल पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस समारोह में सेवानिवृत्त दिग्गजों, एनसीसी कैडेटों और समाज के प्रमुख नागरिकों ने भाग लिया और कारगिल युद्ध के दौरान सैनिकों द्वारा दिए गए बलिदान का सम्मान किया।

अपने संबोधन में उपायुक्त ने सशस्त्र बलों के अटूट साहस और समर्पण पर प्रकाश डाला और देश की संप्रभुता की रक्षा में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार किया। उन्होंने सैनिकों द्वारा किए गए बलिदानों को याद रखने और उनका सम्मान करने के महत्व पर जोर दिया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनकी वीरता भावी पीढि़यों को प्रेरित करती रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह