वृक्षारोपण के माध्यम से डॉ. मुखर्जी को दी गई श्रद्धांजलि
जम्मू , 23 जून (हि.स.)। अखिल भारतीय जनसंघ के संस्थापक तथा राजनीति व शिक्षा के क्षेत्र में सुविख्यात डॉ. मुखर्जी के बलिदान दिवस के उपलक्ष पर भाजपा नेता राजीव चाढक ने बाहु विधानसभा क्षेत्र के पक्का तालाब बाहु फोर्ट में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी वाटिका का निर्माण कर वृक्षारोपण किया एवं श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर बोलते हुए भाजपा नेता राजीव चाढक ने कहा कि डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी ने बंगाल के विभाजन के समय हिंदू बहुल क्षेत्रों को भारत में शामिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हमारे देश के लिए डॉ मुखर्जी की प्रासंगिकता आज भी बनी हुई है। उनके विचार आज भी भारतीय जनता पार्टी और अन्य राष्ट्रवादी संगठनों में प्रतिबिंबित होते हैं।
उन्होंने कहा, ‘देश और समाज के लिए तुष्टिकरण की राजनीति कितना नुकसान पहुंचा सकती है, इसको हमारे कई दार्शनिक समाजसेवियों ने दशकों पहले समझ लिया था। एक देश और एक विधान का मंत्र देने वाले डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी ने इसके लिए मिसाल पेश की। स्वतंत्र भारत की पहली सरकार ने तुष्टिकरण की नीति पर चलना शुरू किया तो डॉ. मुखर्जी ने कैबिनेट से इस्तीफा देकर भारतीय जनसंघ की स्थापना की। आज केंद्र में भाजपा की लगातार तीसरी बार सरकार बनी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में देश की बागडोर है। इसके पीछे डॉ मुखर्जी की ही नीति और सोच है। आज उनका बलिदान दिवस है। राष्ट्र उन्हें अपने अपने तरीके से श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान