मास्टर रामपाल सेठ के लिए श्रद्धांजलि एवं प्रार्थना सभा आयोजित की गई

 


जम्मू, 31 जुलाई (हि.स.)। बाबा कैलख देव मंदिर प्रबंधक समिति के प्रमुख मास्टर रामपाल सेठ की स्मृति में बाबा कैलख देव मंदिर में भावभीनी श्रद्धांजलि एवं प्रार्थना सभा आयोजित की गई जिनका 19 जुलाई को निधन हो गया था। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के प्रति उनकी समर्पित सेवाओं को याद करना और उनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करना था। विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि, समिति के सदस्य और गणमान्य व्यक्ति अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एकत्र हुए।

मास्टर रामपाल सेठ की स्मृति में मंदिर समिति ने एक सेवा योजना शुरू की। समिति के महासचिव शक्ति दत्त शर्मा ने जरूरतमंद लोगों के लिए मंदिर में मुफ्त ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, व्हीलचेयर और ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने की घोषणा की। इस पहल का उद्देश्य मास्टर की निस्वार्थ सेवा की विरासत को जारी रखना है। भाजपा नेता चंद्रमोहन शर्मा ने मास्टर रामपाल सेठ की प्रशंसा करते हुए उन्हें एक मेहनती और दृढ़ व्यक्तित्व वाला व्यक्ति बताया जिन्होंने समाज के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। श्रद्धांजलि समारोह में भंडारे (सामुदायिक भोजन) की व्यवस्था भी की गई।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह