परिवहन सचिव ने सोनमर्ग में वेइंगब्रिज के कामकाज की समीक्षा की

 

श्रीनगर, 26 दिसंबर (हि.स.)।

परिवहन विभाग की सचिव अवनी लवासा ने आज सोनमर्ग का दौरा कर यहां के वेइंगब्रिज के कामकाज और सुविधाओं का जायजा लिया।

सचिव के साथ कश्मीर के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ), गांदरबल के सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी भी थे।

दौरे के दौरान सचिव ने वेइंगब्रिज की परिचालन स्थिति, कर्मचारियों की उपलब्धता और बुनियादी ढांचे की पर्याप्तता का आकलन किया। उन्होंने ओवरलोडिंग को रोकने, सुचारू यातायात विनियमन सुनिश्चित करने, सड़क सुरक्षा बढ़ाने और सड़क बुनियादी ढांचे की रक्षा के लिए एक्सल लोड मानदंडों के कड़ाई से पालन के महत्व पर जोर दिया।

सचिव ने अधिकारियों को वेइंगब्रिज के संचालन में पारदर्शिता सुनिश्चित करने, अंतर-विभागीय समन्वय में सुधार करने और सुविधा को चौबीसों घंटे चालू रखने का निर्देश दिया, विशेष रूप से पर्यटकों की भारी भीड़ और अधिक यातायात के समय।

उन्होंने ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों से भी बातचीत की और नियमित संचालन में आने वाली चुनौतियों का जायजा लिया, साथ ही दक्षता और सार्वजनिक सेवा वितरण में सुधार के लिए मुद्दों के समय पर समाधान पर जोर दिया। इस दौरे का उद्देश्य सोनमर्ग क्षेत्र में परिवहन प्रवर्तन तंत्र को मजबूत करना और वाहनों की आवाजाही का प्रभावी नियमन सुनिश्चित करना था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता