खराब मौसम के कारण मुगल रोड आवाजाही के लिए बंद
Apr 19, 2025, 14:00 IST
शोपियां, 19 अप्रैल (हि.स.)। खराब मौसम के कारण शनिवार को अधिकारियों ने मुगल रोड को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद करने का आदेश दिया है।
अधिकारियों ने बताया कि शोपियां की ओर पीर की गली और हिरपोरा के बीच भूस्खलन, पत्थर गिरने और पेड़ों के गिरने के कारण मुगल रोड बंद किया गया है। खराब मौसम की वजह से यात्रा असुरक्षित हो गई है जिसके चलते अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर यातायात रोक दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता