कुपवाड़ा में ट्रैफिक पुलिस का बड़ा चेकिंग अभियान
Jan 13, 2026, 18:16 IST
जम्मू,, 13 जनवरी (हि.स.)। कुपवाड़ा में ट्रैफिक पुलिस ने सड़क सुरक्षा को मजबूत करने और यातायात नियमों के सख्त पालन को सुनिश्चित करने के लिए जिले के विभिन्न इलाकों में व्यापक चेकिंग अभियान चलाया।
इस अभियान की निगरानी डीएसपी ट्रैफिक पुलिस मुजाहिद नजीर ने की जबकि जिले की सभी ट्रैफिक पुलिस टीमें सक्रिय रूप से शामिल रहीं। चेकिंग के दौरान वाहनों के ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, बीमा दस्तावेज, पीयूसी प्रमाणपत्र के साथ-साथ हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग की भी गहन जांच की गई। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने की अपील की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता