पश्चिम बंगाल के एक 56 वर्षीय पर्यटक की लिद्दर नदी में डूबने से मौत

 


श्रीनगर, 27 सितंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल का एक 56 वर्षीय पर्यटक पहलगाम में लिद्दर नदी में तब डूब गया जब वह तस्वीरें ले रहा था। इस हादसे में पर्यटक की मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल का एक पर्यटक गुरूवार देर रात बेताब घाटी तस्वीरें ले रहा था कि अचानक उसका पावं फिसला और वह लिद्दर नदी में डूब गया।

उन्होंने कहा कि पर्यटक को कुछ ही देर में नदी से निकाल लिया गया और पहलगाम के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) भेजा गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसका शव अब पीएचसी पहलगाम में है।

मृतक की पहचान देवब्रत घोष (56) पुत्र जगन्नाथ घोष निवासी हुले पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है। इस बीच पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता