उर्स पर श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं का जायजा लिया
Jun 13, 2024, 20:51 IST
जम्मू, 13 जून (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की अध्यक्ष डॉ. सैयद दरख्शां अंद्राबी ने श्रीनगर के खानकाह-ए-मौला में हजरत मीर सैयद अली हमदानी (आरए) की जियारत की। उन्होंने दरगाह पर उर्स की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।
अंद्राबी ने कहा कि वह दरगाह पर जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड द्वारा किए गए विकासात्मक और प्रबंधन सुधारों को स्वीकार करने के लिए लोगों की आभारी हैं। यह देखकर उत्साहजनक है कि लोग वक्फ बोर्ड के विकासात्मक उपायों को स्वीकार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज में सह-अस्तित्व और सद्भाव की सूफी परंपरा को मजबूत करने के लिए हजरत शाह-ए-हमदान (आरए) के भाईचारे और शांति के संदेश को युवा पीढ़ी के बीच फैलाने की जरूरत है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान