श्रीनगर में मादक पदार्थ तस्करी के एक आरोपी की दो मंजिला रिहायशी इमारत को कुर्क किया
श्रीनगर, 17 दिसंबर (हि.स.)। श्रीनगर जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार को मादक पदार्थ तस्करी के एक आरोपी की दो मंजिला रिहायशी इमारत को कुर्क कर लिया। पुलिस के अनुसार कुर्क की गई संपत्ति बसित बिलाल डार पुत्र बिलाल अहमद डार निवासी उस्मानिया कॉलोनी वांटपोरा की है।
यह कार्रवाई थाना नौहट्टा में दर्ज एफआईआर संख्या 59 2024 के तहत एनडीपीएस एक्ट की धारा 8 और 21 के अंतर्गत की गई है। अधिकारियों ने बताया कि यह कदम नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार से अर्जित संपत्तियों के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया के तहत उठाया गया है।
पुलिस का कहना है कि ऐसे तत्वों की आर्थिक कमर तोड़ने और समाज में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA