जांच के लिए रोकने पर टिप्पर चालकों ने विभाग के अधिकारियों को टक्कर मारने का किया प्रयास, बाल-बाल बचे, तीन टिप्पर जब्त
कठुआ, 30 सितंबर (हि.स.)। अवैध खनन के खिलाफ जारी अभियान के तहत कठुआ के कीढ़ियां गंडयाल क्षेत्र में नियमित दौरे के दौरान जिला खनिज अधिकारी कठुआ नवीन कुमार ने खनन विभाग कठुआ के अन्य अधिकारियों के साथ 04 टिप्परों को लघु खनिज लेकर पंजाब राज्य की ओर जाते हुए देखा।
जिसपर तुरंत कार्रवाई करते हुए खनन विभाग के अधिकारियों ने लघु खनिजों के परिवहन के लिए अनिवार्य ई-चालान की जांच के लिए उक्त टिपरों को रोकने की कोशिश की, लेकिन टिपर नहीं रुके। चालकों ने तुरंत टिप्परों की गति बढ़ा दी और खनन विभाग के अधिकारियों को अपने टिप्परों से टक्कर मारने का प्रयास किया। लेकिन विभागीय अधिकारी और कर्मचारी बाल-बाल बचे। इसी बीच खनन विभाग कठुआ की टीम ने 04 टिप्परों का पीछा किया लेकिन वे पंजाब राज्य के अधिकार क्षेत्र में प्रवेश कर गए। वहीं वापस लौटने पर गंडयाल (रावी नदी) पर 02 टिप्परों को बिना ई-चालान के लघु खनिजों का परिवहन करते हुए पाया गया और डीएमओ कठुआ द्वारा मौके पर ही उसे जब्त कर लिया गया। इसी प्रकार एक अन्य टिप्पर को बेड़ियां पट्टन (रावी नदी) में बिना ई-चालान के लघु खनिजों का परिवहन करते हुए पाया गया उसे भी डीएमओ कठुआ द्वारा जब्त कर लिया गया। वहीं 03 टिप्परों को संबंधित पुलिस चौकियों को सौंप दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया