नव वर्ष पर जम्मू में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
Dec 31, 2025, 17:33 IST
जम्मू,, 31 दिसंबर (हि.स.)। नव वर्ष के उपलक्ष्य पर जम्मू में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। शहर के प्रमुख बाजारों, धार्मिक स्थलों, भीड़भाड़ वाले इलाकों और पर्यटन स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है और सुरक्षा एजेंसियां लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं। पुलिस ने कहा है कि लोगों की सुरक्षा और शांतिपूर्ण वातावरण सुनिश्चित करने के लिए गश्त, सीसीटीवी सर्विलांस और चेकिंग अभियान को मजबूत किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता