कुपवाड़ा के करनाह में आग से तीन घर, गौशाला जलकर खाक; हृदय गति रुकने से बुजुर्ग की मौत

 

कुपवाड़ा, 11 जनवरी(हि.स.)। रविवार को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के कंडी करनाह इलाके में रात को भीषण आग लग गई जिसमें तीन आवासीय घर और एक गौशाला जलकर खाक हो गई।

अधिकारियों ने कहा कि जले हुए घर कंडी करनाह के निवासी खालिद अहमद कुरैशी, दानिश अहमद कुरैशी और फारूक अहमद कुरैशी के थे। उन्होंने बताया कि दानिश अहमद क़ुरैशी की गौशाला भी आग में नष्ट हो गई जिसके परिणामस्वरूप चार मवेशियों की मौत हो गई।

घटना के दौरान, अब्दुल मजीद कुरैशी (80) नाम का एक बुजुर्ग व्यक्ति कथित तौर पर अपने बेटे के घर को आग में पूरी तरह से नष्ट होते देख बेहोश हो गया। उन्होंने बताया कि उन्हें उप-जिला अस्पताल टंगडार ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस, सेना के जवानों और स्थानीय निवासियों की सहायता से टंगडार की दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है और नुकसान का आकलन जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता