एनआईटी श्रीनगर में पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता के तीसरे संस्करण का आयोजन

 


जम्मू, 17 नवंबर (हि.स.)। जिमखाना स्पोर्ट्स क्लब के सहयोग से छात्र गतिविधि और खेल केंद्र ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) श्रीनगर में पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता के तीसरे संस्करण का सफलतापूर्वक आयोजन किया। कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक, रजिस्ट्रार, डीन एकेडमिक्स और सम्मानित संकाय सदस्य उपस्थित रहे। निदेशक एनआईटी श्रीनगर प्रो. (डॉ.) सुधाकर येदला ने छात्रों के समग्र विकास में शारीरिक फिटनेस और खेल के महत्व पर जोर देते हुए प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।

240 लड़कों और 60 लड़कियों सहित 300 से अधिक छात्रों ने प्रतियोगिता में सक्रिय रूप से भाग लिया, और ताकत और कौशल का विविध प्रदर्शन किया। पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में विभिन्न भार श्रेणियां शामिल थीं, जिससे प्रतिभागियों को अपने-अपने स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने और स्क्वाट, बेंच प्रेस और डेडलिफ्ट में अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करने का अवसर मिला।

आयोजन समिति ने आयोजन को सफल बनाने में उनके सहयोगात्मक प्रयासों के लिए निदेशक एनआईटी श्रीनगर, छात्र गतिविधि और खेल केंद्र और जिमखाना स्पोर्ट्स क्लब के प्रति आभार व्यक्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान