बिश्नाह क्षेत्र के गांव प्रताप सिंह पूरा लल्याणा में चोरों ने सुने घर को बनाया निशाना
Jun 10, 2025, 12:55 IST
जम्मू,, 10 जून (हि.स.)। बिश्नाह क्षेत्र के गांव प्रताप सिंह पूरा लल्याणा में चोरों ने एक सुने घर को अपना निशाना बनाया और चोरी करके फरार हो गए। परिवार की सदस्य नीरू देवी ने जानकरी देते हुए बताया कि उनके पति की ड्यूटी हिमाचल में है व उनके पास गई हुई थी पीछे से चोरो ने सुना घर देख कर घर के दरवाजे तोड़ कर 20 हजार नगदी व एक सोने की अंगूठी व एक चेन लेकर रफूचक्कर हो गए है हालांकि घर मे लगे सीसीटीवी कैमरों में चोर चोरी करते कैद हो गए हैं। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तालाश शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता