इन आतंकवादियों को मार दिया जाना चाहिए गगनगीर आतंकी हमले में मारे गए व्यक्ति का भाई

 

जम्मू, 21 अक्टूबर हि.स.। गगनगीर आतंकी हमले में मारे गए सात लोगों में से एक शशि भूषण अबरोल के भाई ने कहा कि हमले के पीछे के आतंकवादियों को मार दिया जाना चाहिए।

अबरोल के भाई ने कहा कि उसने हमसे कभी किसी डर के बारे में बात नहीं की थी शाम 6 बजे के बाद उसने हमारे कॉल का जवाब नहीं दिया आज सुबह हमें उसकी मौत के बारे में सूचना मिली।

उसके दो बच्चे हैं वह परिवार का एकमात्र कमाने वाला था।

अबरोल के पिता ने कहा कि शशि अबरोल ने रविवार शाम 6 बजे अपनी पत्नी से फोन पर बात की थी।

लेकिन बाद में उसने कॉल का जवाब नहीं दिया। वह एक डिजाइनर था। हमें सुबह उसके निधन के बारे में सूचना मिली पिछले 5-6 सालों से कंपनी में काम कर रहा था।

रविवार को गंदेरबल जिले में श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरंग निर्माण स्थल पर आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में डॉक्टर अबरोल और छह मजदूरों की मौत हो गई। अज्ञात हमलावरों ने उस समय हमला किया जब मजदूर और अन्य कर्मचारी देर शाम गंदेरबल के गुंड में अपने शिविर में लौट रहे थे। गंदेरबल आतंकी हमले में मारे गए डॉक्टर के परिवार और दोस्त सोमवार को बडगाम में उनके आवास पर एकत्र हुए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता