आज दोपहर बाद से कल तक जम्मू-कश्मीर के ऊँचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हल्की बारिश की संभावना
श्रीनगर, 4 नवंबर (हि.स.)। मौसम विभाग के निदेशक मुख्तार अहमद ने मंगलवार को कहा कि एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर की ओर बढ़ रहा है और इसके कारण दोपहर बाद मौसम में बदलाव होने की संभावना है।
उन्होंने कहा कि कल तक ऊँचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। अधिकारी ने बताया कि इस दौरान दिन के तापमान में उल्लेखनीय गिरावट आने की संभावना है।
मुख्तार ने यात्रियों और स्थानीय लोगों को तदनुसार योजना बनाने की सलाह देते हुए कहा कि जम्मू क्षेत्र में हल्की बारिश हो सकती है जबकि डोडा और अन्य ऊँचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। ज़ोजिला में भी हल्की बर्फबारी होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि बर्फबारी कल तक जारी रहेगी और उसके बाद मौसम में सुधार होगा।
मुख्तार अहमद ने संवाददाताओं को बताया कि इस सिस्टम के प्रभाव के दौरान कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। इस संक्षिप्त अवधि के बाद पूर्वानुमान के अनुसार 16 और 17 नवंबर के आसपास जम्मू-कश्मीर में मुख्यतः शुष्क मौसम रहेगा और सिस्टम के चले जाने के बाद सुबह ठंडी और दिन भी ठंडे रहेंगे। विभाग ने पहाड़ी इलाकों के लिए मानक सावधानियों का सुझाव दिया है जहाँ फिसलन भरी सतहें और थोड़े समय के लिए यातायात बाधित होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता