रामबन में लैंड स्लाइड एरिया में दुल्हन लेकर लौट रही बारात फंसी

 

जम्मू,, 21 अप्रैल (हि.स.)। रामबन के खड़ी की बारात चिनैनी बैस्ट से वापिस लौटते समय हाइवे पर फंसी हुई है। दुल्हें ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वो शादी करने के लिए कल बड़ी मुश्किल से चिनैनी बैस्ट पहुंचे थे और अब आज शादी करके वापिस लौटते समय वो दोबारा उसी स्थान पर फंस चुके है। कल सेना की मदद से वो आगे जा पाये थे जबकि आज भी उम्मीद है कि सेना उन्हें यहां से निकाल लेगी। जबकि आगे का सफर शायद उन्हें पैदल ही तय करना पड़े।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता