घाटी और यहां के लोग शांति चाहते हैं- सलाहकार वानी 

 


कुपवाड़ा, 25 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के सलाहकार नासिर असलम वानी ने आज केंद्र शासित प्रदेश में हुए हालिया आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं मानवता और शांति को खत्म करती हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि घाटी और यहां के लोग शांति चाहते हैं।

सलाहकार नासिर असलम वानी ने कहा कि ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए। हम पिछले 30-35 सालों से इसे झेल रहे हैं। ऐसी घटनाएं मानवता और हमारी शांति को खत्म करती हैं। जम्मू-कश्मीर के लोगों ने लोकतंत्र में भाग लेने के लिए इतने लंबे समय तक इंतजार किया है। अब हम शांति देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दोहरी प्रकृति यहां काम नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि एक राज्य के रूप में जम्मू-कश्मीर का दर्जा बहाल होगा और एक एकीकृत कमान आतंकवाद खिलाफ लड़ेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता