72वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप (महिला) के चयन ट्रायल स्थगित

 


जम्मू, 16 जनवरी (हि.स.)। 72वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप (महिला वर्ग) के लिए चयन ट्रायल, जो एम.ए. स्टेडियम जम्मू में आयोजित होने थे, अपरिहार्य कारणों के चलते स्थगित कर दिए गए हैं। यह जानकारी जम्मू-कश्मीर एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन द्वारा दी गई।

एसोसिएशन ने बताया कि चयन ट्रायल की संशोधित तिथियों की घोषणा शीघ्र ही की जाएगी। सभी संबंधित खिलाड़ियों, संबद्ध जिला इकाइयों और क्लबों को सलाह दी गई है कि वे नवीनतम जानकारी और आधिकारिक घोषणाओं के लिए जम्मू-कश्मीर एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन के संपर्क में बने रहें।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा